रावणा राजपूत आरोग्य भवन हेतु कमरे नाम करण शुरुआत सेवानिवृत्त सीनियर आर ए एस श्री चैनसिंह पंवार प्रथम सहयोगी ।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

रावणा राजपूत आरोग्य भवन हेतु कमरे नाम करण शुरुआत सेवानिवृत्त सीनियर आर ए एस श्री चैनसिंह पंवार प्रथम सहयोगी ।

  • by Admin
  • 2000-11-30 00:00:00

"जोधपुर 19 मई 23 एम्स जोधपुर के सामने बासनी मे रावणा राजपूत आरोग्य भवन हेतु कमरे नामकरण की शुरुआत हो गई है । गोल्फ कोर्स एयरफोर्स क्षैत्र निवासी सेवानिवृत्त सीनियर आर ए एस श्री चैनसिंह पंवार पुत्र श्री जवाहर सिंह पंवार एंव श्रीमती नीता पंवार ने अपने निवास पर जोधपुर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार की उपस्थिति मे 2,50000/- का चैक सूपर्द कर इस पुण्य कार्य के प्रथम सहयोगी बने । इस अवसर पर श्री गणपत सिंह चौहान, श्री महेन्द्र सिंह चौहान, श्री उम्मेद सिंह पंवार, श्री शेरसिंह झाला ,श्री मूलसिंह पंवार, डा दीपेंद्र सिंह चौहान, श्री विक्रम सिंह सिशोदीया उपस्थित थे । आरोग्य भवन समिति के श्री नरपतसिंह पंवार ने बताया कि रावणा राजपूत समाज ने एम्स मे उपचार हेतु आने वाले समाज बंधुओ हेतु ठहरने की सुविधा हेतु एक करोड सोलह लाख पचास हजार मे 345 वर्ग गज के भूखण्ड मे निर्मित भवन क्रय करने का ईकरारनामा कर रुपये 35 लाख का भुगतान कर दिया गया है । रजिस्ट्री होते ही भवन उपयोग मे आना प्रांरभ हो जायेगा । इस अवसर पर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि जोधपुर रावणा राजपूत समाज पुण्य कार्य मे हमेशा अग्रणी रहा है ,उत्तराखंड मे हरिद्वार रा रावणा राजपूत धर्मशाला निर्माण की शुरुआत भी सूर्य नगरी से ही हुई थी ।"