21 अगस्त 22 को मेडिकल कॉलेज सभागार मे आयोजित होने वाले रावणा राजपूत समाज प्रतिभा सम्मान सामारोह के पोस्टर का विमोचन।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

21 अगस्त 22 को मेडिकल कॉलेज सभागार मे आयोजित होने वाले रावणा राजपूत समाज प्रतिभा सम्मान सामारोह के पोस्टर का विमोचन।

  • by Admin
  • 2000-11-30 00:00:00

"जोधपुर 8 अगस्त 22 सोमवार को गौरव पथ स्थित हाईफा पार्क मे 21 अगस्त रविवार को मेडिकल कॉलेज सभागार मे होने वाले प्रतिभा सम्मान सामारोह के पोस्टर का विमोचन जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनिषा पंवार ने किया । श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान ,श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति एंव एक कदम शिक्षा की ओर (मेडिकल ग्रुप ) के सयुंक्त तत्वावधान मे होने वाले इस आयोजन समिति के संयोजक श्री महेन्द्र सिंह बाकांवत ने बताया कि सम्पूर्ण जोधपुर प्रशासनिक जिले मे निवास करने वाले छात्र-छात्रा आवेदन के योग्य होगे जिसमे कक्षा दसवी मे 80,बाहरवी मे 75 एंव स्नातक एंव स्नाकोत्तर एंव तकनिकी डिग्री मे 70 प्रतिशत अंक वर्ष 22 की परीक्षा मे अंक प्राप्त करने वाले ,खेल-कूद मे मेडल प्राप्त एंव 1 जनवरी 21से सेवा (नौकरी) मे नियुक्त हुए समाज बंधुओ को सम्मानित किया जायेगा । इस अवसर पर सह संयोजक श्री महेन्द्र सिंह गेहलोत एंव श्री प्रताप सिंह तवर, आयोजन समिति के श्री नरपतसिंह पंवार, श्री मुकेश सिंह सौलकी ,श्री मूलसिंह पंवार, श्री देवेंद्र सिंह राठौड, श्री अमरसिंह राठौड, श्री गजेसिंह भाटी,श्रीमती वंदना सांखला,श्रीमती गिरिजा भाटी ,श्रीमती दीप्ति,श्रीमती शशि शोभावत, श्री उम्मेद सिंह पंवार, श्री विक्रम सिंह सिसोदिया ,श्री दिलिप सिंह नरुका,श्री देवीसिंह सिशोदीया,श्री दौलत सिंह सांखला, ,श्री शिवदान सिंह भाटी,श्री हरिसिंह पंवार ,श्री त्रिलोक सिंह नगसा, दीपक सिंह पंवार, श्री सम्पतसिंह ,श्री किशोर सिंह सोलकी,श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, श्री दुर्गा सिंह चौहान, श्री श्याम सिंह गेहलोत श्री नरपतसिंह गेहलोत, श्री गजेसिंह भाटी ,श्री प्रेम सिंह राठौड, श्री हुक्म सिंह कुडी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे । सह संयोजक श्री प्रताप सिंह तंवर ने बताया कि ईच्छुक आवेदक 17 अगस्त सांय तक भरे हुए आवेदन पत्रसुरज एडवरटाइजिंग एंव भेरू बगेची मे जमा करवा सकते है । सह संयोजक श्री महेन्द्र सिंह गहलोत ने बताया कि विभिन्न क्षैत्र की कोचिंग संस्थान भी अपनी स्टाल लगाकर केरियर गाइडलाइन के क्षेत्र मे मार्ग दर्शन करेगी । समिति ने समाज के अन्य संस्थान जो विभिन्न तरह के सेवा कार्य कर रहे है, उन्हे भी अपने कार्य को समाज तक पहुंचाने हेतु आंमत्रित किया है ,समाज की स्कूल के छात्रो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी जायेगी ।"