जुनुन से पाई मुम्बई ईडियन्स टीम मे जगह

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

जुनुन से पाई मुम्बई ईडियन्स टीम मे जगह

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"झूझनू .मुम्बई ईडियन आई पी एल टीम मे चयनित श्री कुलवंतसिह ने बातचीत में बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पिता हमेशा कहा करते थे कि क्रिकेट से पेट नहीं भरने वाला। कोई नौकरी कर लो, लेकिन कुलवंंत क्रिकेट का इस कदर दीवाना था कि उसे कुछ और करना सूझता नहीं था। 130 की स्पीड से करता है गेंदबाजी कुलवंत गेंदबाज है। पहला 20-20 मैच पिछले साल मुम्बई में खेला था, जिसमें लगभग 130 की स्पीड से गेंदबाजी की व चार विकेट लिए। कुलवंत के चयन पर चूड़ी अजीतगढ़ सरपंच अशोक सिंह शेखावत, चूड़ी चतरपुरा सरपंच गिरवरसिंह शेखावत, तेतरा निवासी मामा किशोर सिंह आदि ने खुशियां मनाई। जन्म 13 मार्च 1992, चूड़ी अजीतगढ़, झुंझुनूं पढ़ाई 10वीं तक की गांव के सरकारी स्कूल में हुई। 11वीं व 12वीं मंडावा के स्कूल और बीकॉम मुकुंदगढ़ के कानोडिय़ा कॉलेज से की। मदद बेटे को दिल्ली प्रशिक्षण के लिए पिता हर माह हजारों रुपए भेजते थे। रिश्तेदारों से पैसे उधार भी लेने पड़े। जुनून यह क्रिकेट के प्रति जुनून का ही नतीजा है कि कुलवंत ने बिना रणजी खेले ही आईपीएल तक का सफर तय कर लिया। प्रयास कुलवंत ने दो-तीन बार सेना भर्ती रैली में भी प्रयास किया था, वहां सफल नहीं हो सका था।उन्होंने पत्रिका से बातचीत में बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पिता हमेशा कहा करते थे कि क्रिकेट से पेट नहीं भरने वाला। कोई नौकरी कर लो, लेकिन कुलवंंत क्रिकेट का इस कदर दीवाना था कि उसे कुछ और करना सूझता नहीं था।"