रावणा राजपूत समाज के कद्दावर नेता श्री जनार्दन सिंह गेहलोत का स्वर्गवास

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

रावणा राजपूत समाज के कद्दावर नेता श्री जनार्दन सिंह गेहलोत का स्वर्गवास

  • by Admin
  • 2021-04-29 00:00:00

"जयपुर 29 अप्रैल 21 बुधवार को लम्बी बीमारी से रावणा राजपूत समाज के कद्दावर नेता ,काग्रेंस के वरिष्ठ नेता राजस्थान के पुर्व केबिनेट मंत्री श्री जनार्दन सिंह गेहलोत का 76 वर्ष की उम्र मे स्वर्गवास हो गया । आपके निधन के समाचार से रावणा राजपूत समाज मे शौक की लहर छा गई । आप अन्तर्राष्ट्रीय एंव एशियाई कबबडी महासंघ के अध्यक्ष ,भारतीय ओलम्पिक स़घ के उपाध्यक्ष और राजस्थान ओलम्पिक संघ के भी अध्यक्ष रहे। आपने 1972 मे जयपुर की गांधी नगर विधानसभा सीट से 26 वर्ष की उम्र मे पूर्व उपराष्ट्रपति एंव राजस्थान के मुख्यमंत्री स्व० श्री भेरो सिंह शेखावत को हरा कर विधायक बने । संजय गांधी के रहे खास, एनएसयूआई में दिखाया दम आपको बता दें कि प्रदेश में एक दौर में संजय गांधी के खास माने जाने वाले जर्नादन गहलोत ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एनएसयूआई से की थी। जब अशोक गहलोत राजनीति में आए, तो जर्नादन गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव थे। राजस्थान से उन्होंने चार बार चुनाव जीता। तीन बार जर्नादन करौली से जीते। वहीं एक बार जयपुर की गांधी नगर सीट से उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उपराष्ट्रपति दिवंगत भैरोसिंह शेखावत को हराया। वहीं से वह संजय गांधी की आंखों का तारा बन गए। वहीं कांग्रेस शासन में एक बार खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद भी मिला।"