हाइफा हीरो पार्क मे बैचे लगवाई ।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

हाइफा हीरो पार्क मे बैचे लगवाई ।

  • by Admin
  • 2021-04-14 00:00:00

"जोधपुर 14 अप्रैल 21हाइफा हीरो स्मारक में राष्ट्रीय शौर्य क्लब संस्थान के तत्वाधान में भामाशाहों ने पत्थर की 8 बेंचें लगवाई। यह बैंचें समिति के अध्यक्षश्री विजय प्रताप सिंह जी, श्री उपाध्यक्ष कान सिंह जी सांखला, सचिव श्री राजेंद्र सिंह जी चौहान, संगठन मंत्री श्री मूल सिंह पवार ,कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह सोलंकी , भामाशाह श्री हरि सिंह जी भाटी और हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के वंशज श्री गंगा सिंह जी गोयल ने भेंट की। हाइफा हीरो स्मारक में ऐसी गतिविधियां होती आ रही है भामाशाह का यह मानना है कि यह बैंचें प्रातः योगा, व्यायाम और घूमने वालों के लिए उपयोगी साबित होंगी। इसी के साथ बूढ़े बुजुर्ग और महिलाएं अपने परिवार के साथ घूमते समय निश्चिंत रहेंगे । बैचें 9 मील "स्टोन पार्क" से लाई गई। इन बैचों से हाइफा स्मारक का रूप और निखरा। आने जाने और उपयोग में लेने वाले वाले रोज सराहना करते है । कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह सोलंकी ने आय-व्यव वितरण बताया - 1. श्री विजय प्रताप सिंह जी - 5000/- 2. श्री कान सिंह जी सांखला - 5000/- 3. श्री राजेंद्र सिंह जी चौहान- 5000/- 4.श्री मूल सिंह पवार - 4000/- 5.श्री हरि सिंह जी भाटी- 5000/- 6.श्री गंगा सिंह जी गोयल - 5000/- 7. मुकेश सिंह सोलंकी- 5000/- कुल आय 34000/- *व्यय* 1. आठ बैंचों के पत्थर घडाई सहित -26500/- 2. बैंचों के लाने की लोडिंग व्यय -1200/- 3. बैंचों को लगाने के कारीगर और मजदुर -2600/- 4. मजदुरो का चाय पानी 50/- 5. ऐरलडाइट - 800/- 6. सीमेंट और कलर - 300/- 7. प्रसाद और नास्ता- 500/- *कुल व्यय 31950/-* *बचत 2050* /- इन बैंचों को लगवाने में प्रथम दिन से ही नियमित रूप से श्री पुनम सिंह जी शेखावत ने अपना समय दिया। आपका भी धन्यवाद। *सभी सहयोगियों और हाइफा स्मारक में पधारने वालों का आभार।*"