रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर शहर.विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से की मूलाकात ।

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर शहर.विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से की मूलाकात ।

  • by Admin
  • 2021-04-07 00:00:00

"जोधपुर 6 अप्रैल 2021 को रावणा राजपूत समाज का प्रतिनिधिमंडल समाज के हितों के लिए कुछ महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक मांगो को माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने हेतु समाज के गणमान्य सदस्य मुख्यमंत्री निवास पर माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता हेतु सम्मिलित हुए | माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने समाज की मांगो पर पूर्ण संवेदनशीलता और सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तुत सभी उचित मांगो को शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया| समाज के प्रति निधि मंडल की प्रमुख मांग राजस्व रिकॉर्ड में वजीर हजूर दरोगा शब्दों के ब्रैकेट में रावणा राजपूत शब्द के स्थान पर उपयुक्त तीनों शब्दों को विलोपित करते हुए केवल रावणा राजपूत शब्द प्रतिस्थापन करने की मांग का विधि सम्मत परीक्षण करवाते हुए शीघ्र अति शीघ्र इसे पूर्ण करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा मेजर दलपत सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए अपने हाइफा दौरे की जहाँ मुख्यमंत्री जी स्वयं ने जाकर हाइफा हिरो मेजर दलपत सिंह जी देवली को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए, वहां का यात्रा का विवरण साझा किया साथ ही उनकी शौर्य गाथा को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु वहीं उपस्थित माननीय शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी को निर्देशित किया |साथ ही इन की शौर्य गाथा को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई शौर्य गाथाओं में पृथक से प्रेरक शौर्य गाथा के रुप में सम्मिलित करने हेतु निर्देशित किया | माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में संवेदनशील राजस्थान सरकार समस्त वर्गों के लिए लोक कल्याण का कार्य कर रही है इसी श्रंखला में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने लोक कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सही लोगों में सही तरीके से पहुंचाने के लिए समाज एवं राजस्थान सरकार के मध्य सतत संवाद की स्थापना का सुझाव रखा जिसे माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकृति दी माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रत्येक वर्ग और उनकी समस्याओं के लिए सदैव तत्पर है प्रत्येक पिछड़ा वर्ग अपनी पूर्ण क्षमता से अपना समग्र उत्थान करें इसके लिए राजस्थान सरकार प्रत्येक क्षण प्रत्येक क्षेत्र मे आपके साथ है समाज के गणमान्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा पूर्व में राजधानी जयपुर में छात्रावास हेतु आवंटित की गई जमीन तथा 23 सितंबर को उसके उद्घाटन जैसे सर्जनात्मक सहयोग के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय का आभार जताया और आज की वार्ता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया"