पाली के साहित्यकार श्री अर्जुन सिंह शेखावत को पदम श्री पुरस्कार

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

पाली के साहित्यकार श्री अर्जुन सिंह शेखावत को पदम श्री पुरस्कार

  • by Admin
  • 2000-11-30 00:00:00

"नई दिल्ली 26 जनवरी 21,भारत सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कारो की घोषणा की । पाली 27 जनवरी 21 जिले के भादरलाऊ निवासी वयोवृद्ध साहित्यकार श्री अर्जुन सिंह शेखावत का पदम श्री पुरस्कार हेतु चयन हूआ । भारतीय नागरिक को दिया जाने वाला भारत सरकार का चौथा पुरस्कार है ये सम्मान उन समाजसेवीयो को मिलता है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रो मे कला,शिक्षा ,उधोग,साहित्य,विज्ञान, खेल,चिकित्सा,समाजसेवा और सार्वजनिक जीवन आदि मे उनके विशिष्ट योगदान के लिये दिया जाता है प्रति वर्ष 26 जनवरी की इसकी घोषणा होती है और मार्च अप्रेल मे राष्ट्रपति के हाथो राष्ट्रपति भवन मे ये सम्मान दिया जाता है । श्री अर्जूनसिहजी शेखावत हाईफाहिरो मेजर दलपतसिहजी देवली के पडपोते है और पेतृक गाँव मारवाड़ जंक्शन के पास सोमेसर गाँव के करीब भादरलाउ गाँव के है आपने गरासिया जाति पर एक पुस्तक मे शब्दो से जो चित्रण किया है वो पुस्तक की बहुत चर्चा हुयी *भाखर रा भोमीया* आपने अनेको साहित्य लिखे है उम्र का चोथा पडाव और बहुत ही सादा जीवन व्यवतित करते है । आपको साहित्य के क्षैत्र मे मारवाड़ रत्न पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है ।"