सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाकर समाज विकास में सहभागी बने-पँवार

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाकर समाज विकास में सहभागी बने-पँवार

  • by Admin
  • 0000-00-00 00:00:00

"भीलवाड़ा 10 जनवरी 21 सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष भँवर सिंह भाटी ने बताया कि रावणा राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 15 मई 2021 को आयोजित होना है जिसके लिए समाज के विवाह योग्य युवक युवतियो का 07 फरवरी 2021 को परिचय सम्मेलन सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान द्वारा जोधड़ास स्थित हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास पर आयोजित करवाया जाएगा। जिसके तहत संस्थान द्वारा हर रविवार को विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन हो रहा है। व सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए निरंतर बैठक आयोजित की जा आगामी तैयारियां की जा रही है। जिसके तहत आज भी बैठक का आयोजन किया गया व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई। संस्थान के जिला महामंत्री लक्ष्मण सिंह पंवार ने बताया कि संस्थान द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन करवाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिए संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौपी गई है। संस्थान द्वारा पूर्व में भी भीलवाड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवा चुका है और सामाजिक स्तर पर हर वर्ष संस्थान द्वारा विभिन्न आयोजन किये जाते है। सामूहिक विवाह सम्मेलन से हर समाजबंधु कम खर्च में अपने विवाह योग्य लड़के -लड़कियों का विवाह कर सकते है और फिजूलखर्ची से बच सकते है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़ ने बताया कि पूर्व में 44 युवक-युवतियों का पंजीयन हो चुका है और आज 26 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन करवाया। अब तक कुल 70 युवक-युवतियों के पंजीयन हो चुका है। समाजबंधु बढ़-चढ़कर अपने विवाह योग्य लकड़े-लड़कियों का पंजीयन करवा रहे है।* *इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह खैराबाद, बाबू सिंह राणावत, पीरू सिंह गौड़, निर्मला कँवर चौहान, अंजली कँवर राणावत, सुरेश सिंह सिसोदिया, शंकर सिंह राठौड़, जगपाल सिंह, छोटू सिंह, गजेंद्र सिंह ने भी पंजीयन प्रक्रिया में अपना योगदान दिया।"