मेवाड रावणा राजपुत समाज का द्दितिय स्नेह मिलन

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

मेवाड रावणा राजपुत समाज का द्दितिय स्नेह मिलन

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"पनवेल मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा का द्वितीय स्नेह सम्मलेन पुष्प-वाटिका वलप रोड़ पड़गा गांव न्यू पनवेल में सम्पन हुआ। समारोह की अध्यक्षता प्रेमसिंह भाटी विरार ने की।मुख्य अतिथि जेठूसिंह भाटी गोविंदसिंह पंवार नरपतसिंह(नपसा) विशिष्ठ अतिथि गमेरसिंह राठौड़ लालितसिंह तंवर विधायक प्रशांत राम शेठ ठाकुर भूत पुर्व बाधकाम सभापति राजु सोनी संजय जैन आदि को राजस्थानी पगडी व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि गोविन्दसिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि आप अपने परिवार में अपनी समाज का गौत्र का महत्व समझाने पर जोर दिया और और लालितसिंह तंवर ने विशेष कर बच्चो को शिक्षा दिलाने पर जोर दिया।मुख्य अतिथि जेठूसिंह ने कहा अपनी बच्चियो का सम्बन्ध नहीं हो जायें तब तक मोबाइल की सुविधा न देवे और महिलाओं को विशेष कर के कहा कि अपने पतिदेव को शराब से दूर रखे। और मेवाड़ रावणा राजपूत क्षत्रिय महासभा महाराष्ट्र की कार्यकारिणी की घोषणा की।अध्यक्ष पद पर अर्जुनसिंह बी.पंवार कोषाध्यक्ष विक्रमसिंह तंवर सचिव पद पर लालसिंह पडियार को सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया।और सोशलमीडिया में महाविचार ग्रुप के एडमिन महोदय शैतानसिंह पुणे ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और अपना परिचय दिया।और इस कार्यक्रम की लाइव एंकरिंग के लिए विक्रमसिंह रामसीन सूरत वालो की और इस महासभा के माध्यम से राजसमन्द जिले में सामूहिक विवाह कराने की प्रस्तावित घोषणा को पारित किया और भामाशाहो ने बढ़चढ़कर भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्रसिंह भाटी अर्जुनसिंह चौहान किशनसिंह टांक हिमसिंह भाटी अर्जुनसिंह पंवार विक्रमसिंह तंवर लालसिंह पडियार महावीरसिंह सिसोदिया भंवरसिंह सिसोदिया लादूसिंह सिसोदिया पप्पूसिंह चौहान गरवरसिंह पडियार सुरेशसिंह सिसोदिया गोपालसिंह सांखला प्रेमसिंह सांखला और महासभा के तमाम कार्यकर्त्ताओ ने तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया ।"