श्री नरपतसिंह चौहान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री नरपतसिंह चौहान श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"नई दिल्ली,28 अप्रैल 2020 रविवार को श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान भारत के राष्ट्रीय संयोजक श्री विक्रम सिंह भाटी ने श्री नरपतसिंह चौहान को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया । श्री चौहान का जन्म 29 अक्टूबर 1966 को पेतृक गाँव पावा , रानी स्टेशन जिला पाली मे श्री उदयसिंह चौहान के यहां हुआ । मार्च के पहले सप्ताह मे दिल्ली मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन मे श्री विक्रम सिंह भाटी को राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त कर एक वर्ष मे अखिल भारतीय स्तर की इस सामाजिक संस्था का संविधान ,कार्यप्रणाली एंव देश के विभिन्न प्रांतों से 500 राष्ट्रीय कार्यसमिति हेतु सदस्य नियुक्त करने का दायित्व सौपा था । श्री चौहान वर्तमान मे भिवंडी (महाराष्ट्र) मे अपना निजी व्यवसाय कर रहे है । श्री चौहान ने शिक्षा हायर सेकेंडरी रानी स्टेशन से प्राप्त की । एंव 1985 से मुंबई मे रह रहे है । एंव 1988 से समाज सेवा से जुडे, 2001 मे पहली बार रावणा राजपूत समाज भिवंडी तहसील के प्रवक्ता बने और उसके बाद विभिन्न पदो पर रहकर सेवाये दी,इसके बाद आपने ठाणे जिला संस्था का महासचिव ठाणे जिला उपाध्यक्ष भिवंडी तहसील महासचिव भिवंडी तहसील अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव के पद के दायित्वो का निर्वहन करते हुऐ , राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत हुऐ । आपने वर्ष 2016 से ढाणी से प्रदेश नाम से सोशीयल मिडिया वाटस ग्रुप बनाकर समाज के अग्रिम समाज बन्धुओं को एक मंच पर लाकर बाडमेर ,बर ,सुरत जयपुर ,वापी एंव दिल्ली के सम्मेलन आयोजित करवाने मे महत्वपूर्ण भुमिका निभाई । जिसके फलस्वरूप श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान का गठन पहले राज्य स्तर पर एंव अब राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है । श्री चौहान अनेक बार समाज मे किसी भी पद को धारण नही करने हेतु सार्वजनिक मंच पर घोषणा कर चुके थे । लेकिन संयोजक महोदय एंव समाज के गणमान्य बन्धुओं के आग्रह पर उन्होंने संगठन के संविधान एंव कार्य प्रणाली एंव नियम - कायदे बनाने मे सहयोग के लिऐ यह पद एक वर्ष हेतु अस्थायी रूप से स्वीकार किया । एक वर्ष पश्चात इस संस्था के नये बनने वाले संविधान अनुरूप पदाधिकारी निर्वाचित होगे । लम्बे समय से रावणा राजपूत समाज मे राष्ट्रीय स्तर की संस्था की आवश्यकता महसुस की जा रही थी । रावणा राजपूत समाज के लिऐ सोने मे सुहागा होगा यदि समाज की विभिन्न संस्थाऐ एक झंडे एंव बैनर के नीचे कार्य कर एकता प्रर्दशित करे । देश के विभिन्न राज्यों, क्षैत्रो मे रावणा राजपूत समाज को अलग- अलग नामो से पहचान है ,उन सभी को रावणा राजपूत नाम के बैनर नीचे एकत्रित करने का दुश्वर कार्य है ,परन्तु एकजुट प्रयासों से एक नाम स्वीकार करना वर्तमान परिदृश्य मे महती आवश्यकता है । यदि यह संस्था सम्पूर्ण भारत के राज्यों के समाज बन्धुओ को एकजुट कर पाती है तो राजनीतिक दृष्टि से यह एक मील का पत्थर साबित होगा ।"