श्री मेघराज सिंह पंवार का सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रावणा राजपूत लोक सेवक संघ द्वारा अभिनंदन

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री मेघराज सिंह पंवार का सचिवालय अधिकारी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर रावणा राजपूत लोक सेवक संघ द्वारा अभिनंदन

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 20 अक्टुबर 2019 शनिवार को होटल चंद्रा इम्पिरियल, पोलो ग्राऊंड के सामने, सरदार कल्ब रातानाडा मे रावणा राजपूत लोक सेवक कल्याण संघ जिला शाखा-जोधपुर के द्वारा राजस्थान सचिवालय सेवा अधिकारी संघ, जयपुर के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री मेघराजसिंह पंवार का माला, साफा, पुष्प गुचछ एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजीतसिंह सोढाला, समाज सेवी श्री दीपकसिंह पंवार आदि उपस्थित हुए। प्रदेशाध्यक्ष रणजीतसिंह सोढाला ने अपने अभिभाषण मे बताया कि समाज के सभी घटक एक होकर वर्मा आयोग की रिपोर्ट लागु करवाने, राजस्थान लोक सेवा आयोग मे रिक्त चल रहे पदों पर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने, जयपुर में नव निर्माणाधीन छात्रावास मे सहयोग, समाज हित के मद्दों पर विधानसभा का घेराव, संपूर्ण राजस्थान मे जाति की एक नाम रावणा राजपूत नाम से पहचान, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से शसक्तिकरण करने के लिए लोक सेवको से सहयोग की अपील। साथ ही उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश मे जोधपुर मे लोक सेवक संघ अपने हितो के प्रति जागरूक एवं संगठित हैं यह जानकर मुझे बहुत खुशी की अनुभुति हुई। विधायक महोदय ने संबोधन. में समाज को संगठित, एकजूट एवं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की सलाह दी। उन्होने बताया कि समाज ने राजनीतिक क्षेत्र मे अभी एक पौधे का बीज बोया है अभी इसे अंकुरित,पल्लवित एवं पुष्पित होने मे समय लगेगा। आशाएँ एवं अपेक्षाए ज्यादा हैं। धैर्य रखे काम सभी के होंगे। लोक सेवकों को संघ से केवल स्थानांतरण हेतु नहीं वरन् संघ की मजबूती के लिए जुडने की अपील की। उन्होने कहाँ कि यदि आपका संघ मजबूत होगा तो राजनीतिक पार्टिया स्वंय संघ के पास आयेगी और आपका काम होगा। संघ से जुडने से लोक सेवको एवं मुझे भी इसमें फायदा हैं। यह संघ शिक्षित एवं योगय सदस्यों का हैं अतः इसकी सफलता पर मुझे कोई संशय नहीं। साथ ही वर्तमान समय मे चल रहे स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान आपने स्वंय स्वीकार किया कि मुझसे अंजाने में कुछ भूल हो गई, जिसको सुधारने का प्रयास कर रही हुँ, आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विशवास के साथ कहती हुँ कि मैं किसी भी लोक सेवक का बुरा नहीं होने दुंगी। भविष्य में जब भी स्थानांतरण होंगे लोक सेवक संघ के पदाधिकारियों की मदद ली जायेगी। आपने बताया कि आपका संघ पूर्व मे भी एक शानदार कार्यक्रम कर चुका हैं एवं ईसी तरह यदि निरनंतर रूप से निषपक्ष, पार्दर्शिता के साथ कार्य करता रहेगा तो यह अपने सफलता को और आगे बढायेगा। श्री मेघराजसिंह पंवार ने कहा कि समाज मे जाग्रति आई है यह संघर्ष एवं धैर्य का ही परिणाम है, कि समाज ने एकजुट होकर दो विधायक दिये हैं, राजनीति मे सर गिनाने की आवशयकता है, न कि सर कटवाने कि, पूर्व मे भी समाज ने कमजोरों की रक्षा की हैं, आगे भी करता रहेगा पर आज तक समाज दूसरों के लिए उपयोग मे आता रहा है लेकिन अब वक्त आ गया है कि हमे अपने लिए उपयोगी, सहयोगी एवं सार्थक बन विकास की राह पर अग्रसर होना है। अंत मे धन्यवाद भाषण में रा.रा.लो.से.क. सं. जोधपुर के अध्यक्ष डाँ. अमनसिंह सिसोदिया ने संघ के संगठन की महता पर प्रकाश डाला एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया कि संघ से तन,मन और धन से जुड जाये, यदि आप संगठित एवं एकजुट होंगे, तो निशचित रूप से हमारे सभी काम आसानी से संम्पन होगें। अध्यक्ष ने प्रदेशाध्यक्ष को विशवास दिलाया कि संघ छात्रावास निर्माण मे यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे, साथ ही संघ के संचालन एवं रावणा मैरीज ब्यूरों हेतु समाज की धरोहर मे से कार्यालय उपलब्ध करवाने की अपील की। श्री सिशोदिया ने विधायक महोदय से अपील की कि आप अपनी मदद के लिए हमारे संघ के किसी भी पदाधिकारी की सहायता ले सकते हैं हम आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। अध्यक्ष महोदय ने समारोह मे उपस्थित रावणा संपर्क के अध्यक्ष श्री नरपतसिंह पंवार, रावणा मैरीज ब्यूरो के संस्थापक श्री रेवंतसिंह गेहलोत, कार्यक्रम मे सहयोग करने के लिए अमरसिंह राठौड, जेठूसिंह गौड, मोहितपालसिंह, मनोहरसिंह, गोपालसिंह राठौढ,लादुसिंह चौहान जितेन्द्रसिंह आदि के सहयोग एवं कार्यो की सराहना की। समारोह मे रावणा राजपूत लोक सेवक कल्याण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दिलीपसिंह पंवार, सचिव श्री रतनसिंह सोलंकी, डाँ. तेजसिंह सोलकी ने भी संघ को मजबूत एवं संगठित करने के लिए अपने विचार रखे। सचिव ने रावणा राजपूत लोक सेवक कल्याण संघ के समस्त सदस्यों का सपरिवार स्नेह मिलन 2019 दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह आयोजित करवाने की घोषणा कि एवं विधायक महोदय से उपस्थित होने की अपील की, जिसको महोदय ने सहर्ष स्वीकार किया एवं हंसी के साथ कहा कि यदि उस कार्यक्रम मे आप लोग मुझे निमंत्रण नही भी दोगे तो भी मैं उपस्थित हो जाऊंगी। कयोंकि मै शिक्षित वर्ग के साथ मे रहकर, अपने आपको गौरवान्वित महशूस करती हूँ। मैं स्वंय एक लोक सेवक शिक्षक की पुत्री हूँ । साथ ही सचिव ने सभी लोक सेवको से अधिकाधिक संख्या मे उपस्थित होकर स्नेह मिलन मे शामिल होकर सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुणसिंह भाटी ने किया। अंत मे सभी सदस्यों ने, विधायक महोदय एवं अतिथि महोदय ने भोजन का आनंद लिया एवं धन्यवाद के साथ समारोह समाप्न की विधिवत घोषणा की।"