श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति जोधपुर द्वारा 300 छात्रो को अनुदानित कोचिग

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति जोधपुर द्वारा 300 छात्रो को अनुदानित कोचिग

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर ,7 अगस्त 19 श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति की स्थापना अक्टुबर 16 को समिति के 21 सदस्यों सर्व श्री नरपतसिंह पंवार,श्री विक्रमसिह सिशोदीया,श्री मुकेशसिह सोलकी,श्री दिलिपसिह नरूका ,श्री राजेन्द्रसिह चावडा,श्री शिवसिह पंवार,श्री राजेन्द्रसिह चोहान,श्री नरपतसिंह गेहलोत,श्री महेन्द्रसिह बांकावत,श्री गणपतसिह चौहान,श्री महिपाल सिह सोढा,श्री परबतसिह गेहलोत,श्री राजेन्द्रसिह चौहान ,श्री मेहताब सिह चौहान,श्री सज्जनसिह बडगुजर,श्री किशोर कुमार परमार,श्री भूपेन्द्रसिह चौहान,श्री मूलसिह पंवार,श्री श्यामसिह गेहलोत,श्री दिलिपसिह बडगुजर एंव.श्री देवेन्द्रसिह परिहार ने सहकारी विभाग मे पंजीकृत की एंव संस्थापक सदस्यों के लिऐ न्युनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट रखी गई एंव यह तय किया गया कि समिति किसी तरह का नगद लेन- देन नही करेगी । इसलिए एस बी आई कचहरी शाखा जोधपुर मे करन्ट एकाऊंट खोला गया जिसे तीन पदाधिकारीयो के संयुक्त हस्ताक्षर से परिचालन किया जा रहा है । यदि दूरदराज का समाज बन्धु कोई फण्ड ट्रासफर चैक देने मे असमर्थ हो तो मशीन अथवा समिति सदस्यों द्वारा उनके सामने ही फण्ड ट्रासफर कर दिया जाता है । समिति के माध्यम से ओसतन हर तीसरे दिन एक छात्र कोचिग हेतु प्रवेश ले रहा है ,अब तक उत्कर्ष ,महेन्द्रा ,दीक्षा,पाई डिफेंस,अर्जुन क्लासेज मे राजस्थान के विभिन्न जिलो के 300 छात्र प्रवेश पा चुके है ,एंव अनेक चयनित भी हुऐ है । यदि चयनित छात्र-छात्राओ की सुचि समिति नही पेश कर चयनित होने वाले छात्र स्वयं ही समाज के विभिन्न ग्रुपों के माध्यम से अवगत कराऐ तो ही समिति के कार्यों का सही आंकलन होगा । समिति सभी लाभान्वित छात्र-छात्राओं से अपने अनुभव ,चयन की जानकारी ग्रुपो मे साझा करने की अपील करती है। समिति सभी भामाशाहो का आभार व्यक्त करती है ,जिन्होंने समिति पर भरोसा कर चैरिटी मे सहयोग किया जिससे समिति ने छात्रो को अनुदानित दर पर कोचिग करवाई । समिति प्रत्येक छात्र के लिऐ एक निश्चित राशि वहन करती है ।एंव भीलवाड़ा की एक छात्रा की सम्पूर्ण फीस भी वहन की थी । सभी भामाशाहो की जानकारी वेबसाइट एंव एप पर उपलब्ध है । समिति ने वर्ष 2016-17,2017-18,2018-19 की सी ए द्वारा आडीट करवाई है ,एव समय- समय पर ग्रुपो मे बैक स्टेटमेंट साझा किये जा रहे है । कोचिग के साथ समिति वेबसाइट एंव एप के माध्यम से डाईरेक्टरी जिसमे लगभग 7800 नाम ,मेटरोमोनियल ,एव सामाजिक समाचार भी निशुल्क प्रकाशित करती है ,अब तक 3200 से अधिक समाचार प्रकाशित हो चुके है । निकट भविष्य मे समिति और अधिक संस्थाओ मे कोचिग हेतु प्रयास करेगी एंव भामाशाहो द्वारा अधिक राशि प्राप्त होने पर अनुदान राशि मे बढोतरी हेतु प्रयास करेगी । समिति समाज बन्धुओ के अमूल्य सुझावो का स्वागत करेगी । समिति का सभी समाज बन्धुओ से आग्रह कि समिति के अनुदानित कोचिग के बारे अधिक से अधिक बन्धुओ को लाभान्वित हेतु व्यापक प्रचार -प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक समाज बन्धु इसका लाभ उठाकर रोजगार की दिशा मे कदम बढा सके ।"