श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, जोधपुर, महिला प्रकोष्ठ द्वारा गवर-2019 आयोजित

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, जोधपुर, महिला प्रकोष्ठ द्वारा गवर-2019 आयोजित

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"भीलवाड़ा 9 अप्रेल 19 श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान, जोधपुर महिला प्रकोष्ठ द्वारा 6 अप्रैल व 7 अप्रैल 2019 को गवर-2019 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला जिलाध्यक्ष जोधपुर श्रीमती नीलू परिहार ने बताया कि ये आयोजन समाज की मातृशक्ति की प्रतिभा को निखारने के लिये आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर शहर विधायक महोदया श्रीमती मनीषा पँवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। जोधपुर महिला प्रकोष्ठ द्वारा जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पँवार, भीलवाड़ा महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती निशा कँवर गौड़, डॉ. मोनिका, प्रख्यात गायिका सोनू कँवर का माला व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभावान मातृशक्ति को सम्मानित किया गया साथ ही उनकी प्रतिभाओ को निखारने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। स्वर सम्राज्ञी सोनू कँवर द्वारा गीत-संगीत गाकर महिलाओ में जोश भर दिया। उपस्थित समाज की महिलाओं द्वारा राजस्थानी घूमर प्रतियोगिता, पानी पूरी प्रतियोगिता,कूर्सी रेस , क्वीज प्रतियोगिता, मिस एंड मिसेस ओर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जोधपुर विधायक महोदया श्रीमती मनीषा पँवार ने मातृशक्ति को संदेश दिया कि महिलाओं को हर क्षेत्र में चाहे राजनेतिक क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाना चाहिये। समाज मे महिलाओ को उचित सम्मान दिया जाना चाहिये। डॉ. मोनिका जो कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जोधपुर की ब्रांड एम्बेसेडर ने उपस्थित महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमे अपनी बेटियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिये, ताकि वह बड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन कर सके साथ ही भ्रूण हत्या पर भी रोक लगाने के प्रयास करना चाहिये, ताकि नन्ही सी जान को इस दुनिया मे आने का अवसर प्राप्त हो सके। महिला जिलाध्यक्ष, भीलवाड़ा श्रीमती निशा कँवर गौड़ ने समाज की प्रतिभावान मातृशक्ति को सम्मानित किया जाना चाहिये ताकि वह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सके साथ ही कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास करना चाहिये, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये भामाशाहों को आगे आकर हर संभव मदद करनी चाहिये। उन्होंने महिला जिलाध्यक्ष, जोधपुर श्रीमती नीलू परिहार व उपस्थित मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये मेरे लिये गौरव की बात है कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्रदान किया। जोधपुर मातृशक्ति द्वारा अपने हाथों से बनाई वस्तुओ की स्टाल भी लगाई गई। महिलाओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए श्रीमती नीलु परिहार द्वारा उनको घर पर ही रोजगार प्रदान कर आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती नीलू परिहार ने उपस्थित समाज की मातृशक्ति को धन्यवाद ज्ञापित किया ओर कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये महिला प्रकोष्ठ द्वारा योगदान दिया गया और जोधपुर व जोधपुर के बाहर से पधारे मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में डिम्पल जी सांखला ,रेखा जी परिहार, सुनिता जी सांखला, मन्जू जी राठौड़ ,शशि जी शोभावत ,शानू कंवर जी ,जाना जी चौहान, बबिता जी सौलकी अर्चना जी और सोनल जी सहित समाज की अनेक मातृशक्ति उपस्थित थी।"