रावणा राजपूत समाज को राजनीतिक भागीदारी की पुरजोर मांग

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

रावणा राजपूत समाज को राजनीतिक भागीदारी की पुरजोर मांग

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 25 मार्च ,19 शहर के रेलवे सामुदायिक भवन में रविवार को अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जयपुर की युवा प्रदेश स्तरीय संवाद एंव होली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ । युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री पहाड़ सिंह कुंडल की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री रणजीत सिंह सोडाला एंव जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पवार के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष कुंडल ने कहा समाज को अब तक जनसंख्या अनुपात में राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली है अब समाज के युवाओं में हुंकार भरी है , राजनीतिक पार्टियां हमें जनसंख्या अनुपात के अनुसार भागीदारी दे नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहें प्रदेश अध्यक्ष सोडाला ने कहा समाज पिछले 72 सालों से राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपैक्षित है ,लेकिन अब समाज जाग चुका है , हक लेकर रहेंगे इसके लिए चाहे कितना भी संघर्ष करना पडे ,संघर्ष करेगे । इसके साथ ही हम मूल ओबीसी जातियों को साथ लेकर भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करेंगे। जोधपुर शहर विधायक श्रीमती पवार ने कहा वर्तमान में हमें शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है शिक्षित समाज ही आगे बढ़ सकता है । लडकियों की तुलना मे.लडके कम पढ रहे है ।ओबीसी संयोजक श्री रणवीर सिंह बिरलोका ने कहा हमें अपनी आने वाली पीढ़ी के हकों के अधिकारों के लिए संवैधानिक लड़ाई लड़नी पड़ेगी तभी जाकर हम आरक्षण का वर्गीकरण करवा पाएंगे भीलवाड़ा महिला जिला अध्यक्ष निशा कंवर गौड़ ने कहा समाज की जागृति के लिए मातृशक्ति को भी खुलकर सहयोग करना चाहिए वह अपनी बेटियों को उच्च.शिक्षित करना चाहिए । सम्मेलन को प्रदेश संयुक्त मंत्री श्री भाखर सिंह सोनड़ी ,नागौर जिला युवा श्री अध्यक्ष श्याम सिंह अडबड़ ,गंगा कंवर सिसोदिया ,जोधपुर जिला युवा अध्यक्ष श्री अनिल सिंह बडगूजर जोधपुर महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती नीलू परिहार ,श्री सतपाल सिंह अलवर ,श्री रतन सिंह राणावत भीलवाड़ा,बाड़मेर युवा जिलाध्यक्ष श्री भरत सिंह पवार ,श्री विक्रम सिंह जसोल जयपुर युवा अध्यक्ष श्री अमर सिंह हाथोज,एडवोकेट श्री अभिजीत सिंह जैतमाल,श्री.रावणा शैक्षणिक.विकास समिति जोधपुर के श्री मुकेश सिंह सोलंकी,श्री भंवर सिंह बीकानेर ,श्री महावीर सिंह लांबा ,श्री.सुरेश सिंगर,श्री रतन सिंह चित्तौड़गढ़ ,श्री भवानी सिंह जयपुर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मंच संचालन संतोष सिंह धांंधल एंव मंजू राठौड़ ने किया । सभी वक्ताओ ने जयपुर के निर्माणाधीन छात्रावास हेतु तन मन धन से सहयोग का आहवान किया ताकि छात्रो का.भविष्य निर्माण हो सके । इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री भंवर सिंह सोलंकी, प्रदेश महामंत्री श्री.श्यामसिह राठौड़ ,बाड़मेर जिला अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह जसोल ,जोधपुर जिला अध्यक्ष श्री राम सिंह चाडी नागौर जिला अध्यक्ष श्री रेवत सिंह जारोड़ा कुडी सरपंच श्री देवी सिंह सिसोदिया ,राजसमंद महिला जिलाध्यक्ष मीनू कुँवर पवार, पाली जिला अध्यक्ष श्री मूल सिंह गहलोत ,श्री गोविंद सिंह झाला श्री जब्बर सिंह भाटी पाल ,श्री नाथू सिंह पोपावास,श्री मदन सिंह जालौर,श्री तेज सिंह ,श्री स्वरूप सिंह पवार जिलाध्यक्ष मेजर दलपत सिंह शक्ति संगठन,श्री विजेन्द्र सिंह कच्छवाहा गोटन ,श्री हुकम सिंह जयपाल कुड़ी ,श्री दुर्गा सिंह चौहान ,श्री सुरेन्द्र सिंह सोढा, श्री अजयसिंह चौहान ,श्री तिलोक सिंह नगसा , गायीका सोनू कंवर, श्री विजेन्द्रसिह सोलंकी ,श्री विजय सिंह परिहार सजाडा, श्री मान सिंह सोलंकी ,श्री गजेन्द्रसिह ओसियां ,श्री.जीवनसिह तोडीयाना ,समाज सेवी श्री दीपकसिह पंवार ,श्री.देवीसिह धोलिया ,श्री सुरेंद्रसिह देवडा ,श्री प्रतापसिह तंवर,श्री मेघसिह ,श्री उगमसिह सोढा ,श्री हरिसिह पंवार ,श्री सज्जनसिह बडगुजर ,श्री सुमेरसिह पंवार ,श्री अमरसिह राठौड़ ,श्री सुरेंद्रसिह मेडिकल,श्री अशोकसिह चौहान ,श्री.शक्तिसिह गेहलोत ,श्री रतनसिह सोलकी ,श्री आंनदसिह नरुका , सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। प्रदेश युवा महामंत्री श्री रविंद्र सिंह परिहार ने आभार प्रकट किया  । देवातडा निवासी श्री लादुसिह चौहान जो कि एम बी एम इजिनियरिग कालेज मे कार्यरत है ,ने पुरे समय पाण्डाल मे घुम-घुमकर जल सेवा की ।"