मिशन डोर टु डोर बुक क्लेक्शन के पोस्टर का विमोचन

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

मिशन डोर टु डोर बुक क्लेक्शन के पोस्टर का विमोचन

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर 16 मार्च 19 समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक शिव प्याऊ मसुरिया मे अध्यक्ष श्री दलपतसिंह परिहार की अध्यक्षता मे समपत्र हुई । एंव डोर टु डोर बुक क्लेक्शन के पोस्टर का.विमोचन किया गया । बैठक मे डोर टु डोर बुक क्लेक्शन के आयोजक श्री रेवतसिंह गेहलोत ने अपील समाज बन्धुओं से की, कि वे अपने घरो मे पुत्र-पुत्रियों के अध्ययन पुरा होने के पश्चात पुस्तकें रद्दी के भाव न बेचकर टीम डोर टु डोर बुक क्लेक्शन को सुपुर्द करे ताकि समाज के जरूरतमंद छात्रो को वितरण की जा सके । इस अवसर पर श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति जोधपुर के श्री नरपतसिंह पंवार ने समिति द्वारा जोधपुर की विभिन्न कोचिग संस्थान मे करवाई जा रही अनुदानित कोचिग केबारे मे जानकारी दी । सुरज एडवरटाइजिंग के प्रोपराइटर श्री महेन्द्रसिह गेहलोत ने समाज की संस्थाओं चलाई जा रही विभित्र शैक्षणिक गतिविधियों के बेनर अपनी तरफ से निशुल्क बनाकर समाज की विभिन्न भवनो मे लगाने की घोषणा की ताकि इन योजनाओं से अधिक से अधिक समाज के छात्र लांभावित हो सके । शिक्षिका श्रीमती गिरीजा भाटी ने महिलाओं के विभित्र स्वयं सेवी समुह बनाकर सिलाई ,बडी ,राबोडी,पापड का उत्पादन कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने की बात कही । श्री शंकर सिह भाटी ने डोर टु डोर बुक क्लेक्शन का दायरा पुरे राजस्थान तक बढाने की बात कही । शिव प्याऊ के अध्यक्ष श्री दलपतसिंह परिहार ने महिलाओं हेतु शुरू हो सकने वाले प्रशिक्षण मे तन मन धन से सहयोग का आश्वासन दिया । श्री.जयसिंह चोहान ने सभी समाज बन्धुओं से शैक्षणिक हेतु कार्य करने वाली संस्थाओं को.तन मन धन से सहयोग की अपील करते हुऐ कहा कि शिक्षा से ही समाज की प्रगति संभव है । उन्होंने बताया कि शिव प्याऊ मे प्रतिदिन 1 बजे से सांय 6 बजे तक वे 2-4 बन्धु उपस्थित रहकर आगुन्तको का मार्गदर्शन कर रहे है एंव.श्री.हिम्मतसिह सोलकी द्वारा प्रत्येक शनिवार को निशुल्क सांफे बांधने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । बैठक मे श्री रावणा शैक्षणिक समिति के श्री महेन्द्रसिह बांकावत,श्री मांगूसिंह गेहलोत,साफा विशेषज्ञ श्री हिम्मतसिह सोलकी ,श्री दाऊसिह राजावत ,श्री महेन्द्रसिह एम डी एम ,श्री ओमसिंह भाटी,श्री दिलिपसिह राठौड,श्री मदनसिह ,श्री हरिसिह भाटी ,आयुर्वेद चिकित्सक डाoरामसिंह चावडा,श्री आनंदसिह बुटाटी ,श्री पुरुषोत्तमसिह पंवार सहित अनेक.समाज बन्धु उपस्थित थे ।"