मृत्यु भोज सामाजिक कंलक - चौहान

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

मृत्यु भोज सामाजिक कंलक - चौहान

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"बाडमेर, रावणाराजपूत समाज सिणेर की बैठक मंगलवार को सिणेर पूर्व अध्यक्ष चम्पतसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में तथा जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य में तथा सिवाना अध्यक्ष वेलसिंह चौहान, युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, बालोतरा ग्रामीण अध्यक्ष बाबूसिंह भाटी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक के पूर्व अतिथियों का ढोल धमाके के साथ तिलक लगाकर तथा फूल मालाओं साफा पहनाकर स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि मृत्युभोज एक समाज में कलंक है हमे इसका बहिष्कार करना चाहिए तथा तथा शिक्षा पर ज्यादा जोर देकर अपने नोनिहालो को पढ़ाना चाहिए। पढ़ाई के बिना समाज का विकास नही हो सकता है। सिवाना तहसील अध्यक्ष वेलसिंह चौहान ने सिणेर समाज द्वारा मृत्युभोज बन्द करने के लिए गए निर्णय को समाज हित में बताते हुए कहा कि हमे ऐसे सख्त निर्णय लेने पड़ेंगे तभी समाज आगे बढ़ेगा। युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि आज के समय में संगठित रहने की आवश्यक्ता है। संगठन में शक्ति होती है। संगठित समाज ही आगे बढ़ता है। तहसील महामंत्री अजयसिंह परमार ने कहा कि आज समाज में निशिचित रूप से जागृति आई है। आज के युवाओं में समाज के प्रति बहुत जोश है हमे उस जोश को बरकरार रखना है। तिलवाड़ा पूर्व सरपंच चैनसिंह भाटी ने कहा कि सिणेर में इस तरह के कार्यक्रम होने से निशिचित रूप से समाज के युवाओं में जाग्रति आई है। और हमे अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। जिला प्रवक्ता विक्रमसिंह राठौड़ ने कहा कि रावणाराजपूत समाज निरन्तर आगे बढ़ रहा है। समाज के युवा नित रोज नए आयाम स्थापित कर रहे है यह एक जागृत समाज की निशानी है। समाज ने मृत्युभोज व् नशामुक्ति का संकल्प लिया रावणाराजपूत समाज ने सर्वसहमति से गहन विचार विमर्श करने के बाद समाज में मृत्युभोज बन्द करने तथा नशामुक्ति का संकल्प लिया।"