कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को श्रृंदाजली

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

कारगिल विजय दिवस पर शहीदो को श्रृंदाजली

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर ,26 जुलाई 18 , गुरुवार को कारगिल विजय दिवस पर स्थानीय गौरव पथ पर शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय शोर्यक्लब द्वारा शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर शोर्यक्लब के अध्यक्ष श्री वी पी सिह गेहलोत ,श्री राजेंद्रसिह चौहान ,श्री मूलसिंह चौहान एंव श्री मुकेशसिह सोलकी,श्री छोटूसिह पंवार ,श्री अनिल भाटी ,श्री महेंद्रसिह गेहलोत ,श्री रघुवीरसिह पंवार एंव श्री यशपालसिह तंवर सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे । इसी शहीद स्मारक के नजदीक गौरव पथ पर आगामी 23 सितंबर 18 को हाईफा हीरो मेजर दलपतसिंह देवली की अश्वारूढ़ मुर्ति स्थापित होगी जिसका निर्माण जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर के मूर्तिकार द्वारा करवाया जा रहा है । मुर्ति स्थापना हेतु शोर्यक्लब लम्बे समय से प्रयासरत था । शोर्यक्लब के श्री राजेन्द्रसिह चौहान ने बताया कि शोर्यक्लब एक रजिस्ट्रड संस्था है एंव इसके सभी सदस्य रावणा राजपूत है ओर वर्ष 1992 से हाईफा हीरो के जन्मदिन 26 जनवरी एंव बलिदान दिवस 23 ,सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है । चूकि इस वर्ष हाईफा हीरो 100 वा बलिदान दिवस है एंव अश्वारूढ़ मुर्ति भी स्थापित हो रही है ,इसलिए जोधपुर मे 23 सितंबर को 100 वा बलिदान दिवस सामारोहपुर्वक आयोजित किया जायेगा । गौरव पथ के नजदीक ही एम बी एम इजीनियरिग कालेज का कक्ष जहाँ वर्तमान मे कम्प्यूटर लेब चल रही है , हाईफा हीरो की जन्मस्थली है एंव उनकी माताजी द्वारा स्थापित पुतली लगी हुई है ,जहाँ उनको पुष्पांजलि अर्पित की जाती है । शोर्यक्लब ने सरकार से इस कम्प्यूटर कक्ष को स्मारक घोषित करने की मांग की है । ताकि आमजन एंव युवा- पीढी वहां अवलोकन कर उनके बहादुरी के कार्यो से प्रेरणा ले सके ।"