छात्रों ने पौधे लगाकर सार संभाल करने की ली जिम्मेदारी

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

छात्रों ने पौधे लगाकर सार संभाल करने की ली जिम्मेदारी

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

" जोधपुर 18 जुलाई । यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल मे बुधवार को ग्रीन डे पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इन्द्रा पार्क में 80 छायादार व फुलों वाले पौधे लगाकर उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी ली गई । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका वंदना सांखला ने बताया कि ग्रीन डे पर संघन पौधरोपण कार्यक्रम के तहत बुधवार को इन्द्रा पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया । जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने कनेर , नीम , जामुन , इमली , गुलमोहर , सूरजमुखी , एलोवीरा , चमेली व  खजूर  के 80 से अधिक पौधे लगाए तथा उनकी देखरेख कर बड़ा करने की जिम्मेदारी ली गई । सांखला ने बताया कि इस अवसर पर बच्चोंं द्वारा संकल्प लिया गया कि हम हमारी धरती माँ को स्वच्छ और हरा भरा बनाये रखेंगे । प्रधानध्यापिका वंदना सांखला ने बच्चोंं को अपने जीवन में हरे रंग के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।"