जेसलमेर मे 42युनिट रक्तदान

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

जेसलमेर मे 42युनिट रक्तदान

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जेसलमेर ,24 जुन जिला शाखा जैसलमेर की ओर से स्व० श्री आनंदपाल सिंह जी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर स्थानीय रावणा राजपूत समाज एवं सर्व समाज द्वारा श्रद्धांजलि समारोह एवं महा रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय डेडानसर छात्रावास में किया गया आज सुबह समाज बंधुओं द्वारा स्थानीय जवाहर चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया उसके बाद आनंदपाल सिंह प्रकरण में सीबीआई जांच करवाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया जिला अध्यक्ष कोजराज सिंह भाटी के नेतृत्व में प्रातः से शुरू हुआ रक्तदान शिविर दोपहर तक स्थानीय ब्लड बैंक में भंडारण क्षमता से अधिक संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर 42 यूनिट रक्तदान किया इसके साथ ही उत्साहित समाज बंधुओं ने ढाई सौ से अधिक ने आगामी समय में आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान के लिए संकल्प पत्र भरे इससे पूर्व आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों बंधुओं ने उपस्थित होकर नम आंखों से स्वर्गीय श्री आनंदपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की रक्तदान शिविर के दौरान स्थानीय ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दामोदर खत्री प्रकाश परिहार राजेंद्र शर्मा वह पूरी टीम का सहयोग रहा समाज द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान फ्रूट जूस फल इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था की गई कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष रावणा राजपूत समाज कोजराज सिंह भाटी युवा समाज अध्यक्ष खीमसिंह राठौड़ पीसीसी महासचिव श्रीमती सुनीता भाटी पूर्व यूआईटी चेयरमैन उमेद सिंह तोमर पूर्व नगरपालिका सभापति अशोक तंवर वयोवृद्ध नेता रामजी चौधरी पूर्व प्रधान लक सिंह भाटी राजपूत सेवा समिति के अध्यक्ष सवाई सिंह देवड़ा करणी सेना के जिला अध्यक्ष गणपत सिंह बैरसियाला जिला उपाध्यक्ष शंकर सिंह करड़ा पोकरण तहसील अध्यक्ष कान सिंह सादा वीर सिंह तेजमालता अर्जुन सिंह भाटी परिहार, अशोक भाटी ,महेंद्र सिंह नरूका सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे"