ग्रीष्मकालीन शिविर प्रगति पर

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

ग्रीष्मकालीन शिविर प्रगति पर

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर ,5 जुन श्री मारवाड़ प्रांतीय रावणा राजपूत सभा के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर जो 1 जून से 15जून तक उम्मेद सीनियर सेकेंडरी विद्यालय गुलाब सागर में आयोजित किया जा रहा है उसमें आज लगभग 150 बालिकाओं ने महिलाओं को सिलाई ,बुनाई का प्रशिक्षण श्रीमति नीलू परिहार व श्रीमतिभगवती सांखला द्वारा दिया गया बालिकाओ व महिलाओं ने इसमें बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आज शिविर का अवलोकन श्री राजेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया और उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज महिलाएं अध्ययन के साथ-साथ समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है आज महिलाएं समाज की अग्रिम पंक्ति में आकर खड़ी है उन्होंने बालिकाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन संस्कार आदि विभिन्न पहलुओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती भगवती सांखला ने श्री राजेंद्र सिंह चौहन व सभा अध्यक्ष श्रीमान गणपत सिंह जी चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व महिला महामंत्री श्रीमती नीलू परिहार ने इनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर में हमारे साथ-साथ श्रीमती लाजवंती ,श्रीमती शशि शोभावत, श्रीमती सुनीता ,श्रीमती मीनू कंवर, श्रीमती रेखा राठौड़ मंजू राठौड़ ,सुमित्रा ,मंजू , नीलम, मानसी ,रेखा आदि ने अपना महत्वपूर्ण समय इसके लिए दिया जो दोपहर 2:00 बजे से 5:30 बजे तक अपनी सक्रिय भूमिका निभाने में सदैव तत्पर रहती है आज महिलाओं शिविर में उपस्थित होकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है कि हमें इस शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिला हम सभा से यह आशा करते हैं कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाएं जिससे महिलाओं व बालिकाओं में आत्म सम्मान बढ़े और अपने समाज को गौरवान्वित करने का अवसर हमें मिले ।"