सामाजिक कुरूतिया त्यागने का संकल्प

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

सामाजिक कुरूतिया त्यागने का संकल्प

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"सांचोर ,दिनांक 22-12-2017 को रावणा राजपूत समाज साचोर चितलवाना के करावड़ी गांव में समाज की छोटी जाजम पर युवाओं की बदोलत से तमाम मेहमान बुजुर्गों ने सभी की सहमति से बहुत ही सहरानीय मृत्युभोज के बारें में महत्वपूर्ण चर्चा की जिसमें समाज में फैली कुरितियों बारे चर्चा हुई । इन्ही कुरितियों में एक है "मृत्यु भोज" जिस पर सर्व सम्मति से सम्पूर्ण समाज बन्धुओ ने फैसला लिया कि इस बुराई को खत्म करने के लिए मृत्यु भोज ओर अफीम डोडा तम्बाकू मिराज पर प्रतिबंध लगाया गया ओर सभी ने एकमत से फैसला मान्य कर दिया आज तारीख 22-12-2017 के बाद सभी जगहों पर बारहवे के कार्यक्रम को एक दिन में निपटाया जायेगा समाज की उक्त जाजम पर बिड़ी जर्दा डोडा अफीम की पूर्ण रूप से पाबंदी का संकल्प लिया है बारहवे दिन कड़ाई नहीं चढ़ाई जायेंगी और मिठाई को पूरी तरह बंद कर दिया गया है तथा उस दिन दाल रोटी का ही कार्यक्रम रहेगा। उपरोक्त शर्तों की सभी की सहमति से स्वजातीय बन्धुओ द्वारा उलंघन किया जाता है तो समाज मे दण्ड के रूप में 5100 रूपये ओर एक कवंटल बाजरी के रूप में देना होगा इसमे यह शर्तें सम्पूर्ण समाज के बन्धु को पालन करना होगा यह समाज हित में रहेगा ।"