शोर्य क्लब की बैठक मे 26 जनवरी को सर्वसमाज विशाल रक्त दान शिविर आयोजित करने का निर्णय

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

शोर्य क्लब की बैठक मे 26 जनवरी को सर्वसमाज विशाल रक्त दान शिविर आयोजित करने का निर्णय

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"26 जनवरी 2018 को शौर्य क्लब के तत्वावधान में हाईफा हिरो शहीद मेजर दलपतसिंह देवली की 126 वी जयंती के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान आयोजन करने पर चर्चा हुई। सर्व प्रथम क्लब के सचिव ने 26 जनवरी की महत्ता बताई। और रक्तदान के लिए सभी उपस्थित समाज बंधुऔ से सहमति और सहयोग की अपील की। सभी की सहमति के साथ अपने सुझाव दिए । *श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के जोधपुर जिला अध्यक्ष श्री राम सिहं चाडी ने सुझाव दिया की (रावणा राजपूत समाज के समस्त संगठन ) सर्व रावणा राजपूत समाज एंव सर्व समाज संगठन को आयोजन समिति मे शामिल करें। श्री मुकेश सिंह गौड ने सुझाव दिया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए सदभावना दौड का आयोजन करें जिससे सभी समाज इसमें बढचढ कर हिस्सा बने। जीतने वालो को पुरूस्कृत किया जाए । श्री जेठूसिंह जी चौहान (भाजपा रातनाडा मंडल अध्यक्ष) ने सुझाव दिया की सभी समाज अध्यक्षों (36 कौम) को समय पर आयोजन की जानकारी देकर हिस्सा बनाए। श्री हरि सिंह जी पवाँर ने समिति मे पुर्व से रक्तदान करते आ रहे समाज बंधु को पदभार दें। और उनके अनुभव का लाभ प्राप्त करें। पोकरण पार्षद श्री लाल सिंह पवाँर और श्री चंद्र सिंह पवाँर ने दैनिक भास्कर और राजस्थान पत्रिका में पुर्ण पेज विज्ञाप्न 26 जनवरी को अवश्य दें। इसके लिए अधिकाधिक लोग जुडे और सम्पर्क करें। श्री सम्पत सिंह जी ने अधिक से अधिक युवाऔ को प्रेरित करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ समाज सेवी श्री गोविंद सिंह झाला ने समाज के सभी छोटे बडे का भेद भाव भूलकर इस बलिदानी वीर का कार्यक्रम करेंने का सुझाव दिया। श्री नाथु सिंह पोपावास ने रावणा राजपूत के हर आयोजन के अनुरूप इस आयोजन मे भी तन मन धन से जुडने का संदेश दिया। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के जोधपुर जिला युवाअध्यक्ष ने सुझाव दिया की जैसै हाईफा हिरो मेजर श्री दलपतसिंह देवली की 126 वी जयंती हैं तो उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अवश्य हो। मिटींग की अध्यक्षता श्री विजय प्रताप सिंह जी गेहलोत ने की रविवार 3/12/2017 को समाज भवन डाल्डा बिल्डिंग पाँचवी रोड पर हुई। श्री वी पी सिंह जी ने जल्द ही आगे की तैयारियों से अवगत कराने की बात रखी। अंत मे शोर्य क्लब के सचिव श्री राजेन्द्रसिह चौहान एंव कोषाध्यक्ष श्री मुकेश सिंह सोलंकी ने सभी को धन्यवाद दिया और जो मित्र किन्ही कार्यवश नहीं पधार पाए उनकी सहमति मानते हुए सहयोग की अपेक्षा जताई। शौर्य क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री मूल सिंह जी पवाँर , श्री चेतन सिंह जी, श्री सुरेंद्र सिंह देवडा, उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह जाम्बा, श्री लादु सिंह चौहान, श्री शैतान सिंह कच्छावा, श्री छोटू सिंह झाला, श्री भीक सिंह तोडीयाना, मनोहर सिंह सोवणिया, श्री दलपतसिंह परिहार, श्री रणजीत सिंह तोडीयाना, श्री कल्याण सिंह सोलंकी व श्रीक्षमुकेश सिंह सोलंकी सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे।"