हाईफा युद्ध के शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

हाईफा युद्ध के शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर, सभी देशवासियों के लिये बड़े गर्व की बात हैं की इजराइल ने 2018 प्रथम विश्व युद्ध के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर हाईफा युद्ध 1918 की याद में एक डाक टिकट जारी किया हैं । मारवाड़ जोधपुर के लिए गर्व की बात हैं की उस डाक टिकट पर मारवाड़ जोधपुर रिसाला ( घुड़सवार सेना ) का मोनोग्राम प्रतीक चिन्ह भी अंकित किया हैं । इस युद्ध मे मेजर दलपत सिंह जी जिन्हें हाईफा हीरो कहा जाता हैं , बहादुरी से लडते हुए इजराइल के हाईफा शहर को मुक्त कराया एंव वीरगति को प्राप्त हुऐ । इजरायल के स्कूलों की पाठ्य पुस्तकों में विधार्थियो को हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह जी की अप्रितम वीरता के किस्से पढ़ाये जाते हैं । हाईफा हीरो मेजर दलपतसिह देवली का जन्म देवली हाऊस वर्तमान एम बी एम इंजीनियरिंग कालेज जोधपुर मे हूआ था । 23 सितम्बर 2017 को हाईफा हीरो के 99 बलिदान दिवस पर आयोजित श्रृदाजली सामारोह मे जे डी ए चेयरमेन प्रो डा महेन्द्रसिह राठोड ने हाईफा हीरो की जोधपुर मे गोरव पथ पर शहीद स्मारक के पास अश्ववारूढ मुर्ति की स्थापना की घोषणा शोर्यक्लब एंव श्री रावणा शैक्षणिक विकास समिति जोधपुर के सयुक्त त्तवाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे की ,इसी अनुसार जे डी ए जोधपुर द्वारा निविदा प्रक्रिया जारी कर दी गई है । रावणा राजपुत समाज अमरशहीद मेजर दलपतसिंह देवली के जन्मस्थल देवली हाऊस को स्मारक घोषित करने एंव उनकी जीवनी को पाठ्यक्रम मे शामिल करने की मांग लम्बे समय से कर रहा है । जिससे की आने वाली पीढियां उनकी वीरता से प्रेरणा ले सके ।"