फालना मे प्रतिभा सम्मान सामारोह

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

फालना मे प्रतिभा सम्मान सामारोह

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"पाली , फालना मे रावणा राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह मुख्य अतिथी श्री श्री 1008 मंहामडलेश्वर रामा भारतीजी महाराज व अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रणजीतसिंह सोडाला जिलाध्यक्ष मुलसिंह गेहलोत युवा जिलाध्यक्ष श्यामसिंंहजी भाटी तहसील अध्यक्ष पर्बतसिंह सोलकी के सानिध्य मे सम्पन हुआ समारोह को सम्बोधित करते हुऐ पुर्व फालना कोलेज के प्रसीडेन्ट समाज के युवा नेता जयपालसिह ने सैकडो समाज बन्धुओ को समाज के साथ हो रहे अन्याय के बारे मे विस्तार से बताते हुऐ अन्याय के खिलाफ एक जुट होने का आह्रावान करते हुए 2018 मे बाली विधानसभा से चुनाव लडने का ऐलान किया जिस पर समाज के सैकडो लोगो ने जोरदार तालियो से स्वागत करते हुए रावणा राजपूत जिन्दाबाद जयपालसिंह आगे बढो समाज आपके साथ है के जोरदार नारे लगा हौसला बढाया वही प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के श्री रणजीतसिह सोडाला ने भी अपने सम्बोधन मे समाज को एक जुट रह कर बेटी व वोट समाज को देने का जोरदार आह्रावान किया वही जिलाध्यक्ष मुलसिंह गेहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब रावणा राजपूत समाज संगठीत होकर आगे बढ रहा है ओर हमारे युवा अब शिक्षा व्यापार व समाजसेवा मे निरन्तर आगे बढ रहे है जो समाज के लिए गर्व की बात है इस अवसर पर समाज के आरएएस मे चयनित प्रतिभावना व 100 प्रतिभाओ का सम्मानित किया गया इस अवसर पर महीलाशक्ति से पार्षद श्वेवताजी ने भी सम्बोधित करते हुए महीलाशक्ति को आगे आकर सहयोग करने का आह्रावान किया इस अवसर पर एक्सन पुनमसिंह राठौड बाली तहसील अध्यक्ष पर्वतसिह सोलकी देसुरी तहसील अध्यक्ष भीमसिंह सिसोदीया मारवाड तहसील अध्यक्ष शैतानसिंह रानी तहसील अध्यक्ष हरीसिंह सुमेरपुर तहसील अध्यक्ष सोहनसिंह निर्वाचन अधीकारी गोविन्दसिंह गेहलोत मुम्बई अध्यक्ष दलपतसिंह जिला उपाध्यक्ष कुन्दनसिह सोलकी सोजत दलपतसिंह भाटी सिरीयारी जिला प्रवक्ता जगदीशसिंह गेहलोत एडवोकेट सोहनसिंह उत्तमसिह पांचलवाडा महीपालसिंह खुडाला युवा तहसील अध्यक्ष विजयसिंह छात्रावास प्रभारी सुखसिंह खगारोत गोपीलसिह जोधा जयपुर रणजीतसिंहजी सोलकी बाली कवी राजेन्द्रसिंहजी गेहलोत ओमसिंह टाईगर ईन्द्रसिंह खुडाला काजोल कुंवर सहीत सैकडौ समाज बन्धु युवाशक्ति महीलाशक्ति ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई मंच संचालन रणजीतसिंहजी सोलकी बाली व एडवोकेट सोहनसिंह ने किया ।"