श्री पहाड़सिह कुण्डल का स्वागत

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

श्री पहाड़सिह कुण्डल का स्वागत

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"सिवाना,श्री रावणा राजपूत सेवा संस्थान के नव मनोनीत प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल का गुरुवार को उनके पैतृक गांव पहुँचने पर 36 कोम के लोगो ढोल धमाके के साथ साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिला युवा महामंत्री तगसिंह सिणेर ने बताया कि प्रदेश युवाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव कुण्डल पहुँचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत कर जयकारे लगाते खुशी से झूमते हुए हुए कुण्डल को ग्रामीणों ने कंधे पर उठा लिया तथा साफा और माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने कहा कि मुझे जो समाज ने प्रदेश की जिम्मेदारी दी है। उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा साथ ही आप सबकी प्रेरणा से संगठन को मजबूत करूँगा और गांव के हर कार्य मे सदैव तैयार रहूंगा। इस अवसर पर उनके साथ सिवाना तहसील अध्यक्ष वेलसिंह चौहान, तहसील उपाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह मवड़ी, मदनसिंह कुसीप , छैलसिंह परिहार,खीमसिंह कुण्डल, गंगासिंह सोलंकी, मंगलसिंह सोलंकी, नागसिंह सोलंकी ईश्वर नाथ स्वामी ,जोग सिंह धवेचा,राजू सिंह धवेचा, दलपत सिंह धवेचा ,केरे खान , समसूदिन मंगला राम नाई ,सुजाराम गडूका राम देवासी ,उकाराम मेगवाल ,हरिराम भील ,मोहन सिंह माँगी ,चावल सिंह कांखी ,अर्जुन सिंह ,ओम सिंह पादरू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। मवड़ी में भी हुआ स्वागत- प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल के सिवाना से कुण्डल जाते वक्त मवड़ी गांव में रावणा राजपूत समाज द्वारा भी साफा और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर धर्मेन्द्रसिह मवड़ी, पूनमसिंह सोलंकी, विरमसिंह चौहान, बाबूसिंह सोलंकी, महावीरसिंह दहिया, मनोहरसिंह सिंधल आदि मौजूद रहे।"