रावणा राजपुत समाज की जोधपुर के बडे मोहल्लो.मे हर वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता 20 अगस्त से भगत की कोठी मे

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

रावणा राजपुत समाज की जोधपुर के बडे मोहल्लो.मे हर वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता 20 अगस्त से भगत की कोठी मे

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"जोधपुर ,20 अगस्त से प्रारंभ होने वाले 99वा बलिदान दिवस की तैयारियों मे समाज का प्रत्येक मोहल्ला अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने में तैयार है। प्रतियोगिता की शूरूआत 20 अगस्त से भगत की कोठी से सांय 5 बजे हो रही है । निम्न खेलकूद को मात्र खेल न समझते हुए सभी ने माहोल बनाने का जरिया समझा है। आज जिस प्रकार वीर दुर्गादास राठौर का कद समय अनुरूप बढा है क्या हम मेजर दलपतसिंह देवली जो राष्ट्र वीर हैं ( जिसे हम अपने समाज का देव/तेज/रत्न/गौरव/औज/.......) उनके जन्मस्थली पर अश्वारुढमूर्ति हेतु सम्मलित नही हो सकते। इस आयोजन का उद्देश्य हाईफा हिरो का प्रचार प्रसार, 100वे बलिदान दिवस से पहले अश्वारुढ मूर्ति और समाज में शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की जानकारी। अभी भी निम्न खेलों मे परिवार सहित अपने अपने मोहल्लों में भाग लेकर आयोजन का हिस्सा बने। निम्न प्रतियोगिताऐ है।(आयु सीमा 23 सितंबर 2017 अनुरूप तय होगी) 1. जलेबी रेस - पाँच वर्ष तक (आयु सीमा ) 2. निम्बू रेस -पाँच से दस वर्ष तक (आयु सीमा ) 3. रंगोली - 10 से 20 वर्ष (आयु सीमा ), (बालिकाओं के लिए मात्र) 4. म्यूजिकल चैयर- महिलाओं के लिए 5. रस्सा कस्सी- पुरुषों के लिए 40 वर्ष से अधिक (आयु सीमा ), दल मे पाँच प्रतियोगी। 6. चैस प्रतियोगिता- 30 वर्ष से कम (आयु सीमा ) 7. चैस प्रतियोगिता- 30 वर्ष से अधिक(आयु सीमा ) 8. चित्रकला- 10 से 16वर्ष (आयु सीमा ) 9. निबंध - 10 से 16वर्ष (आयु सीमा ) 10. तर्क वितर्क - 16से 25 वर्ष (आयु सीमा ) 11. क्विज़ - 12 से 18 वर्ष (आयु सीमा ), दल मे दो प्रतियोगी। 20 अगस्त से 17 सितम्बर तक रोज शाम 7 बजे से 8.30 बजे (रविवार को 5-8 बजे) तक नीचे लिखे गये स्थानो पर कार्यक्रम।और 20 सितंबर को उम्मेद स्कूल मे फाईनल । 23 सितंबर को MBM सभागार मे हाईफा हिरो की शौर्य गाथाएँ सहित भव्य आयोजन किया जाएगा।"