अगले वर्ष 101 जोडो का सामूहिक विवाह निशुल्क

Latest news of our community.

www.rawnasampark.com

अगले वर्ष 101 जोडो का सामूहिक विवाह निशुल्क

  • by Admin
  • 1970-01-01 00:00:00

"श्री रावणा राजपूत छात्रावास एवं विकास समिति , कुडी सा जोधपुर के तत्वावधान में आज कार्यकारणी की बैठक हुई , समाज बन्धुओं की सहमति से प्रस्ताव पारित कर 8 अक्टूबर 2017 को रावणा राजपूत समाज का निशुल्क सामुहिक विवाह आयोजन समिति अध्यक्ष इन्द्र सिह कुड़ी के नेतृत्व में विवाह की घोषणा मे 101 जोडों का लक्ष्य रखा गया है ओर कल से रजिस्टेशन शुरू कर दिया जायेगा और अगर समाज को ज्यादा आवश्यकता हुई ओर जोडों की ज्यादा तादाद हुईं तो समय से पहले भी अप्रैल मई में सामूहिक विवाह सम्मेलन करवा सकते हैं समाज के विभिन्न जिलों व समाज बन्धुओं के सहयोग से इस समारोह को यादगार व गौरवान्वित करते हुए घर में ज शानदार शादी हो उसी शानो शौकत बैन्ड शाही भोजन व विद्वान पण्डितों के मन्ञो उचारण आशिर्वाद के साथ बुजुर्गों के युवाओं के माताओं बहनो व अनुजो के सहयोग से निशुल्क रावणा राजपूत समाज का प्रथम विवाह का नेक प्रस्ताव लिया प्रस्ताव में सर्व सम्मति से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहभागिता दूरभाष पर सहमति जताई बैठक में जब्बर सिंह पाल, पूरण सिह दलपत सिंह परिहार ,अनिल सिंह बडगुजर महेंद्र सिंह पवार M D M ,अखेसिह कोरणा ,भवरसिह खिन्दाश भवरसिह कुडी हौद जेठुसिह खारडा हेमसिह खोखरिया खेतसिह गहलोत लस्मण सिंह परिहार बाडमेर ईश्वर सिंह जसोल बालोतरा जब्बर सिंह सोढा पोकरण रउ्घनाथ सिह चौहान पाली मूलसिह गहलोत बीकानेर गजेन्द्र सिंह साखला फलौदी डुगरसिह व मोतीसिह जी जैसलमेर उम्मेद सिंह तंवर हरिद्वार धर्मशाला ओसियां अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान सचिव हरिसिंह पवार जालोर जब्बर सिंह भीनमाल राजूसिह राजपुरा, आहोर गजेन्द्र सिंह अलवर विजय सिंह राठौड़ अजमेर शकरसिह राठौड़ नागौर रणवीर सिंह अशोक सिंह गुडा मालानी बाबूसिह भवाद गोटन विजयेंद्र सिंह कच्छावाह मकरणा शेरसिंह चौहान ओसियां महेंद्र सिंह भाटी सभी के सहयोग से सामूहिक विवाह समारोह निशुल्क का सामूहिक निर्णय ध्वनि मत से पारित कर समाज के विकास व शिक्षा में सुधार हेतु हास्टल के निर्माण का भी निर्णायक भूमिका निभाने की निस्वार्थ भावना से निवेदन करते हुए दाउसिह राजावत ने सभी पधारे मेहमानों का स्वागत कर सहयोग के लिए आभार जताया"